VIRENDRA GUPTA- मीरजापुर, 18 फरवरी 2020 जनपद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों/द्वितीय विश्व युद्ध की वीर नारियों/आश्रितों को सूचित किया जाता है कि पूर्व सैनिक रैली का आयोजन दिनांक: 28 फरवरी, 2020 को फुटबाल ग्राउन्ड, 39 जी0टी0सी0, वाराणसी के प्रांगण में किया जा रहा है। रैली में पेंशन विसंगतियों, रोजगार संबंधी समस्याओं इत्यादि का समाधान किया जायेगा। उक्त तिथि को सी0एस0डी0 एवं चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी। इस रैली में नान पेंशनर विधवाओं एवं विकलांगों को विशेष सहायता भी प्रदान की जायेगी। रैली स्थल वाराणसी जाने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मीरजापुर से निःशुल्क बस सेवा का भी प्रबन्ध किया गया है। अतः आप सभी भूतपूर्व सैनिक बन्धुओ से अनुरोध है कि दिनांक: 28 फरवरी, 2020 को समय: सुबह 08ः00 बजे तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, मीरजापुर में उपस्थित हों ताकि रैली में प्रतिभाग करने के लिए निर्धारित स्थल तक समय से पहॅुंचा जा सकें।
होम समाचार