भूत प्रेत के आशंका में लोगों के सहयोग से चबूतरे पर बना मजार हटाया गया

13

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 22.10.2025 को समय करीब 20:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिवारीपुर कुशहा थाना जिगना जनपद मीरजापुर में निवासीगण तिवारीपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा अपनी बहू पर भूत प्रेत की बात को लेकर अपने ही घर के अंदर एक मजार जैसे चबूतरा बना लिया गया था, जिसका गांव वालों द्वारा विरोध किया जा रहा था । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया और मजार बनाने वाले लोगों से बात की गई तो उन्होंने गांव वालों के विरोध को देखते हुए गांव वालों के सहयोग से स्वयं ही उस मजार जैसे चबूतरे को तत्काल हटा दिया गया । मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।