समाचारभू-माफिया, आदि सभी माफियाओ को चिन्हित कर, करें विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही-डी0आई0जी0

भू-माफिया, आदि सभी माफियाओ को चिन्हित कर, करें विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही-डी0आई0जी0


मीरजापुर लोक निर्माण विभाग एवं सोनभद्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लापरवाही एवं अपेक्षित प्रगति न होने पर मण्डलायुक्त सख्त

मीरजापुर 12 नवंबर 2021- मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक के अन्तर्गत विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर एवं राजस्व विषयक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक आर0के0 भरद्वाज, मण्डल के तीनो जनपद क्रमशः मीरजापुर, भदोही, सानेभद्र के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, आर्यका अखौरी, टी0के0 शिबु, मुख्य वन संरक्षरक रमेश चन्द्र झा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, डा0 अनिल कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, डा0 अमित कुमार, अपर आयुक्त विन्ध्याचल सुरेन्द्र बहादुर यादव, रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, राकेश सिंह सहित सभी मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से लेकर नायब तहसीलदार तक सभी मजिस्ट्रेटो को कोर्ट केस का अधिक से अधिक डिस्पोजल करने का निर्देश दिया। उन्होने ने कृषि आवंटन, आवास आवंटन, मत्स्य आवंटन एवं वृक्षारोपण को एक अभियान चलाकर 15 दिसम्बर तक पूरा करने को कहा साथ ही तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाने के समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायत पत्रो में से प्रयोगात्मक पहल करते हुये 10 शिकायतो को सयंुक्त कार्यवाही करते हुये जीवन्तता एवं प्रयोग के आधार पर धरातलीय निस्तारण किया जायें। मण्डलायुक्त ने एक नवीन पहल करते हुये प्रत्येक महीने के 02 एवं 17 तारीक को सांय 06 बजे से 07 बजे तक उन सभी प्रोजेक्ट एवं योजनाओ की समीक्षा करेंगे जिनमें बजट आवंटन पूर्ण हो गया है किन्तु कार्य अभी तक अपूर्ण हैं लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के जवाबदेही तय होगी। उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि खन्न ट्रांसपोर्ट, भू माफिया एव अन्य क्षेत्रो के माफियाओ का चिन्हीकरण कर प्रभावी कदम उठाते हुये विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायें। उन्होने जनपद के सभी चैकी एवं थाना प्रभारियो को निर्देश कि वे इण्टर एवं डिग्री कालेजो के आस पास एन्टी रोमियो अभियान चलाकर सक्रिय कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त नें सभी सरकारी विभागो द्वारा त्वरित विद्युत बिल को जमा करने एवं झटपट पोर्टल के प्रकरण समय सीमा में निस्तारण करने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग मीरजापुर के अन्तर्गत विभिन्न सड़को में आशानुरूप प्रगति न होने पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुये शीघ्र अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं जिला पंचायत द्वारा भी लक्षित सड़को के सापेक्ष कार्य की प्रगति धीमी है। सेतु निर्माण में मण्डल के 39 सेतुओ के सापेक्ष अभी तक केवल 04 पूर्ण होने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने निराश्रित गौवंशो के खान पान, रखरखाव, टीकाकरण, ईयर टैगिंग को शत प्रतिशत करने को कहा। स्वास्थ विभाग में सोनभद्र जनपद में चिकित्सा सुविधा एवं स्वास्थ विभाग के निर्माण कार्य में खराब प्रगति पर मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुये एक सप्ताह में प्रगति कर अवगत कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने संयुक्त आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र मिश्र को निर्देशित करते हुये कहा तीनो जनपदो में निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये सभी डाक्टरो पर विधिक कार्यवाही किया जायें। उन्होने स्वास्थ विभाग की मोबाइल टीम वेलनेस सेंटर, एम्बुलेंस पहुॅच, 05 सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र निर्माण पर प्रगति की आशा व्यक्त की। युनीसेफ के अन्तर्गत पोषण, महिला एवं बाल विकास, पुष्टाहार सम्बन्धी विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुये तीनो जनपदो के स्वास्थ महकमें से समन्वय एवं सहभागिता करने पर बल दिया। मीरजापुर के मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा उल्लेखनीय प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने मण्डलायुक्त ने प्रसंशा पत्र देने की अनुसंशा की। ग्राम्य विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा में लक्षित प्रगति पर बल दिया। फलपुष्प एवं मसाला में भदोही की प्रगति को बढ़ाने को कहा। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार के आॅगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्य को पूर्ण करने पर बल दिया। वन विभाग के अन्तर्गत आने वाली सड़को एवं सेतु मार्गो में सभी लम्बित वादो को शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत चिहिन्त सभी विद्यालयो का एक माह में शत प्रतिशत कायाकल्प किया जाये। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विद्यार्थियो को प्रशिक्षण देने का कार्य यथा शीघ्र शुरू किया जाये। श्रम विभाग की समीक्षा इज आफ डूइंग बिजनेश बंधुआ मजदूरो, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आशानुरूप प्रगति करने को कहा। खाद्यी एवं ग्रामोद्योग की समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत मार्जन मनी वितरण में भदोही प्रगति खराब होने पर जल्द ही सकारात्मक प्रगति पर बल दिया। सहकारी देयो की वसूली, दीर्घ कालीन, एन0पी0ए0 ऋण वसूली को बढ़ाये जाने पर जोर दिया।
गृह विभाग के अन्तर्गत कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुये मण्डलायु एवं उप पुलिस महानिरीक्षक ने नवरात्र से छठ पूजा तक त्यौहारो के सकुशल सम्पन्न होने पर सभी को बधाई दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी पुलिसकर्मियो को अपने क्षेत्र का मैपिंग करते हुये बूथ/गाॅव लेबल तक जाकर विभिन्न समुदायो के बीच उनके विचारो और स्थितियो को समझने एवं निस्तारण करने निर्देश दिया। उन्होने ने मण्डल में चल रही बिना नम्बर की गाड़िया, अवैध परिवहन, ओवर लोडिंग एवं अवैध खन्न पर शक्त कार्यवाही करने को कहा। मण्डलायुक्त ने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि विभिन्न क्षेत्रो में संलिप्त माफियो की जो सूची अब तक आ चुकी है उन पर विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायें।
राजस्व विभाग के अन्तर्गत कर एवं करेत्तर की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने वाणिज्य कर में भदोही की धीमी प्र्र्र्रगति को बढ़ाने तथा अवैध शराब के निर्माण एवं परिचालन कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत देय, नगर निकाय, परिवहन, मुख्य देय, खनिज, मण्डी परिषद आदि विविध विभागो के राजस्व वसूली आशानुरूप लक्षित प्रगति पर बल दिया। अन्त में उन्होने सभी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि जिस विभाग द्वारा जो भी कार्य लम्बित है उनको त्वरित गति से करते हुये ग्रांउड पर ले आयें तथा साथ ही साथ जो कार्य अभी तक सेंशन हो पाये है उनको यथा शीघ्र करा लें। सभी विभागो द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व ही प्रोजेक्ट को चेक कर स्वीकृत करा लें तथा जो कार्य स्वीकृत हो चुके है उन पर त्वरित कार्य प्रारम्भ करते हुये प्रगति पर बल दे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं