*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.11.2021 को उ0नि0 जयदीप सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह का0 सुशील कुमार सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी लालू हरिजन पुत्र बाबा हरिजन निवासी अनिरूद्ध पश्चिमपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना हलिया पुलिस द्वारा जंगल में भेड़ चराने गई नाबालिग के साथ मारपीट व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा जंगल में भेड़ चराने गई नाबालिग के साथ मारपीट व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 01.11.2021 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध जंगल में भेड़ चराने गई वादी की नाबालिग पुत्री को मारने पीटने, भेड़ चुराने व धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसकी विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की धारा व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई । उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 13.11.2021 को प्र0नि0 राजकुमार सिंह मय हमराह का0 रामजी यादव, का0 विनोद कुमार यादव द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नैढ़ी पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त मोहित पुत्र कन्हैया निवासी महुगढ़ थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.11.2021 को उ0नि0 शिवप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 अखिलेश यादव, का0सतीश यादव क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बघौड़ा के पास से 02 अभियुक्तो 1-अजय सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, 2-लवकुश पुत्र सुरेश शर्मा निवासीगण बघौड़ा थाना मड़िहान मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-01
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-01
थाना पड़री-03
थाना हलिया-08