छानबे भेड चोरो का आतंक। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर सरपत्ती गांव मे वुधवार की 10बजे रात बदमाशों ने दो भेड पालको को घायल करके चारपाई मे बाध कर 300भेड उठा ले गये ।सुबह जब परिजन गये तो चारपाई पर लाद कर घर लाएऔर पुलिस को सूचना दी गई ।गोडसर सरपत्ती गांव निवासी राम खेलावन पाल पुत्र मुन्नर 40वर्ष व रामू पाल पुत्र तेजई 38वर्ष वुधवार की साम अपनी भेड लेकर छनवर स्थित तालाब पर गये थे ।रात लगभग 10बजे पहुंचे बदमाशो ने राम खेलावन व रामू के मुह मे कपडा ठूस कर बुरी तरह से मार पीट कर चारपाई मे बांधकर 300भेड उठा ले गये । कुछ भेडे सुबह रैपुरी जोपा व नीबी गांव के पास मिल मिली ।जब कि एक डीसी एम ट्रक मे लदी 42भेड सिकराकला गांव के पास ट्रक फंसने के कारण मिली है ।आशंका है वर्षा हो रही थी जिसकी वजह से वाहन पर सभी भेडो को लाद नही पाये ।गुरूवार को सुबह परिजन जब हाल चाल लेने तालाब पर गये तो देखा भेड गायब थी और दोनो चारपाई मे बंधे थे और मुह मे कपडा भरा था ।मुह से कपडा निकालने बाद परिजनों से घटना की जानकारी दी बदमाशों द्वारा मार पीटकर घायल करने कारण परिजन दोनो को चारपाई पर लादकर घर लाए और घटना के बारे मे ग्रामीणों एवम् पुलिस को दी ।घटना को लेकर लोगो मे रोष है ।बदमाशों की संख्या 15के करीब बताई जा रही है ।ट्रक के साथ पकडे गये चालक रामकरन पुत्र जोखूप्रसाद निवासी तागहसन थाना सलवन जिला रायबरेली ने बताया कि उसकी गाडी मे 6लोग थे जो इलाहाबाद के मुठ्ठी गंज के एक ट्रांसपोर्ट से किराया पर बुक करायी गई है ।ट्रक चालक ने बताया ट्रक उसके मामा छोटे लाल पटेल की है ।ग्रामीणो की सूचना पुलिस ने चालक व ट्रक को कब्जे मे लेकर छानबीन कर रही है ।इसे संयोग ही कहा जायेगा कि बदमाश सिकरा कला की ओर से जिगना की तरफ आ रहे थे और ट्रक सडक पटरी मे फंस गई ।और पकड मे आ गई ।पुलिस बदमाशों की तलाश मे है ।घायलो को इलाज हेतु अस्पताल भेजा है ।
होम समाचार













