पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-11/11/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान *जनपद में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार व 15 राशि भैंस व पड़वा को क्रूरतापूर्वक टाटा जीशान मे ले जाते हुए, 05 गिरफ्तार,*
*1-कोतवाली देहात में 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-11-11-2017 को समय 18.25 बजे उ0नि0 रामनगीना यादव थाना को0देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि पिपरउवा के पास से अभियुक्त मुन्ना पुत्र विश्वनाथ गोंद निवासी पिपरउवा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-646/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*2-थाना लालगंज में 12 राशि भैंस व पड़वा को क्रूरतापूर्वक पिकअप मे ले जाते हुए, 02 गिरफ्तार,*
थाना लालगंज दिनांक-11-11-2017 को समय 17.15 बजे उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी संतनागर थाना लालगंज मीरजपुर मय हमराह गश्त में मामूर थे कि खंडवर माइतरि पुलिया के पास से 12 राशि भैंस व पड़वा को क्रूरतापूर्वक पिकअप मे ले जाते हुए अभियुक्त सलमान पुत्र अहसान निवासी खडहरा कपूरी थाना कोराव इलाहाबाद आदि 02 नफ़र को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0-424/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*3-थाना माड़िहान में 03 राशि भैंस को क्रूरतापूर्वक पिकअप मे ले जाते हुए, 03 गिरफ्तार,*
थाना माड़िहान दिनांक-11-11-2017 को समय 16.00 बजे उ0नि0 दीपक कुमार चौकी प्रभारी दीपनगर थाना माड़िहान मीरजपुर मय हमराह गश्त में मामूर थे कि दीपनगर चौराहा के पास से 03 राशि भैंस को क्रूरतापूर्वक पिकअप मे ले जाते हुए अभियुक्त रामबाबू पुत्र दूधनाथ निवासी जसोवर थाना कोतवाली देहात मीरजपुर आदि 03 नफ़र को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना माड़िहान में मु0अ0सं0-488/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*4-थाना अहरौरा में सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते 02 जुआरी गिरफ्तार, 900.00 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद*
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-11-11-2017 को समय 15.00 बजे उ आरक्षी का0 मृदल कुमार यादव थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम मानिकपुर के पास में सार्वजनिक स्थान पर ताश के 52 पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे अभियुक्त जितेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा मीरजापुर सहित 02 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 800.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामातलाशी में 100.00 रूपये बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-370/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।