*आज दिनांक 31.08.2020 को समय लगभग 14.00 बजे थाना चील्ह के चौकी चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत अभिषेक हरिजन पुत्र रामचंद्र निवासी बरजी कला थाना गोपीगंज भदोही उम्र लगभग-12 वर्ष जो गंगा नदी के सोता में अपनी भैस नहला रहा था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया, सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह, चौकी प्रभारी चेतगंज मौके पर मौजूद है, स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश किया जा रहा है।*
भैंस को नहलाते वक्त किशोर डूबा, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5