भैरव दयाल ओवर ब्रिज पर दो ट्रको की भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

112


आज दिनांक 23.01.2022 को समय करीब 14.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रातर्गत बबुरा भैरो दयाल ओवर ब्रीज पर ट्रक (डम्फर) सं0यूपी 63 एटी 9515 तथा ट्रक (बल्कर)सं0सीजी 04एमसी 6240 की आमने सामने टक्कर हो गयी।सूचना पर चौकी प्रभारी बरौधा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल डंफर चालक नागेश्वर तिवारी पुत्र शिव प्रसाद तिवारी निवासी कुंजन थाना बहरी जनपद सीधी म0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष को इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भिजवाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा नागेश्वर उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।