आज दिनांक 05.07.2022 को समय करीब 10:00 बजे थाना हलिया की पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज अन्तर्गत ग्राम भैसोड बलाय पहाड़ के पास हरिओम जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जायसवाल निवासी नाउन कला थाना हनुमना जिला रीवा मध्य प्रदेश, जो अपने ननिहाल ग्राम भैंसोड बलाय पहाड़ में रहता था । शौचोपरान्त वापस अपने घर जा रहा था की एनएच 135 हाईवे पर ट्रक वाहन संख्याः एमपी 09 एचजे 3001 से एक्सीडेंट हो गया । जिन्हे परिजनों द्वारा इलाज हेतु जनपद प्रयागराज ले जाते रास्ते में ही मृत्यु हो गई । परिजनों द्वारा मृतक के शव को ग्राम भैसोड़ बलाय पहाड़, नेशनल हाइवे पर रखकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था । क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा थानाध्यक्ष हलिया व चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर खोलवा दिया गया । थाना हलिया पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा वाहन ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
भैसोड बलाय पहाड़ के पास हरिओम जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, नाराज परिजनों ने लगाया जाम
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5