आस्थाभोलेनाथ के मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जत्था-MIRZAPUR

भोलेनाथ के मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जत्था-MIRZAPUR

छानबे। पुरुषोत्तम मास में बाबा भोलेनाथ के मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जत्था पुरषोत्तम मास का पहले सोमवार को बदेवरा स्थित शंकर जी के मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का ताता लग गया है । सोमवार का दिन आज होना कुछ और ही भीड़ ज्यादा है । श्रद्धालु भोर में उठकर सर्वप्रथम गंगा स्नान करने गंगा नदी निकल जाते है ।गंगा में स्नान करने के बाद कावर में जल लेकर बाबा भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए निकल पड़ते है छानबे छेत्र में बाबा बदेवरनाथ का धाम ही निराला है ।यहां पर अन्य महीनों में प्रत्येक तेरस(त्रयोदसी )के दिन काफी मेला लगता है साल में दो बार महाशिवरात्रि व पूसी तेरस के दिन तो लाखों श्रद्धालू बाबा का दर्शन पूजन करते है भीड़ को कंट्रोल करने के लिए थाना ही नही जिले की भी फोर्स व p a c तैनात रहतीहै ।बदेवरनाथ भोले बाबा के दरबार मे आने से गठिया बतास साटीका आदि से आराम मिलता है ।ऐसे सैकड़ो लोग जिनको इस तरह की तकलीफ रहती वे लोगयहाँ पर बने धर्मशाला में रुक कर दिन रात बाबा के दरबार में रहते है और ऐसे तकलीफ आराम मिलता है और हँसी खुसी के साथ घर जाते है ।यहाँ की साफ सफाई का जिम्मा प्रधान पति जटा शंकर चतुर्वेदी स्वंय कर रहे है सफाई कर्मी के अलावा अलग से सफाई करवा रहे है तथा प्रधान जी सुबह शाम दोनो वक्त स्व्यं जाकर देखरेख कर रहे कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह कि परेशानी न होने पाए।गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की भी उचित व्यवस्था किया गया है।इसी तरह बिजयपुर में बुढेनाथ शिव मंदिर पर यज्ञ व दर्शन पूजन चल रहा है इसी तरह बिजयपुर के राजबाबा के आश्रम पतरके महादेवन में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं