समाचारभ्र्ष्टाचारियों की खैर नहीं -अनूप कुमार गोडैच

भ्र्ष्टाचारियों की खैर नहीं -अनूप कुमार गोडैच

9453821310-मिर्जापुर जनता अगेंस्ट करप्शन मिर्जापुर जिला अध्यक्ष के पद पर अनूप कुमार (गोडैच) के नियुक्त किए जाने पर अनूप कुमार के शुभचिंतकों में हर्ष देखा गया व लोगों ने उम्मीद किया कि अब जनपद मिर्जापुर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों को लड़ाई लड़ने में एक मजबूत मंच “जनता अगेंस्ट करप्शन” के माध्यम से मिलेगा । मीडिया से बात करते हुए अनूप कुमार गोडैच ने कहा कि उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन वर्मा के मनोनयन से संभव हो पाया है ।अपनी प्राथमिकता के बारे में अनूप कुमार ने बताया कि संगठन के आदेशों का पालन करते हुए अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी ।पीड़ित हमसे संपर्क करके अपनी समस्याओं का सांझा करके व उनके हक के लिए निशुल्क एवं निस्वार्थ लड़ाई लड़ी जाएगी ।अनूप कुमार ने क्षेत्र वासियों के लिए अपना निजी नंबर सार्वजनिक भी कर दिया है ।उनका कहना है कि कोई भी पीड़ित हम से सीधा संपर्क स्थापित कर सकता है ।जारी किया गया फोन नंबर (8572900600) 24 घंटा लोगों के लिए खुला रहेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं