9453821310-मिर्जापुर -(up) दिनांक २३/ ७/ १८ को युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल का भव्य स्वागत चौधरी चरण सिंह गेस्ट हाउस कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया | रविंद्र सिंह पटेल ने अपने युवा व शिक्षित होने का भी एहसास जनसभा में उपस्थित लोगों को कराया | मीडिया से बात करते हुए अपने तेज अंदाज में उत्तर प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कटघरे में खड़ा किया | कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई, अपराध अपने चरम पर है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है | मिर्जापुर में सड़क निर्माण में घोटाला शुरू हो गया है | कुछ हफ्ते पहले बनी सड़कों ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया | सड़कें फट गई हैं ,गड्ढे हो गए हैं | यही है सरकार की गुणवत्ता, पुलिस बेलगाम हो गई है, जमीन कब्जा कराने में पुलिस अपनी ने पूरी उर्जा झोंक दी है |अवैध मुकदमें करके लोगों को फंसाने का काम तेजी से चल रहा है |जनता परेशान हो गई है |कहा की हमारी पार्टी मिर्ज़ापुर में सड़क के गुणवत्ता को भी मुदा बनाएगी |
भ्र्ष्टाचार चरम पर – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5