समाचारमँझवा विधानसभा और नगर विधानसभा में मिला एक एक शिकायत

मँझवा विधानसभा और नगर विधानसभा में मिला एक एक शिकायत


निर्वाचन शिकायत कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो का प्राथमिकता पर करे निस्तारण

कंट्रोल रूम में आज प्राप्त 02 शिकायतो का निस्तारण के दिये गये निर्देश

मीरजापुर 28 जनवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वच पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम/डिप्टी कलेक्टर अभिनीत कुमार सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि निर्वाचन कंट्रोल रूम में विभिन्न पोर्टल/एप कें माध्यम से प्राप्त शिकायतो को सम्बन्धित के पास भेजा रहा हैं। निर्वाचन कार्य के महत्वा के दृष्टिगत शिकायतो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर आख्या प्रेषित करें। उन्होने बताया कि आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को 396 विधानसभा क्षेत्र मीरजापुर एवं 397 विधानसभा क्षेत्र मझवा में कंट्रोल रूम के दूरभाष पर एक -एक शिकायत कुल 02 शिकायते प्राप्त हुयी हैं। जिसे निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर आख्या मांगी गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं