
डबल इंजन की सरकार के द्वारा निरंतर दावा किया जाता रहा है कि किसानों की आय को न सिर्फ दुगना करना है बल्कि उनके
हर मोर्चे पर साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके व्यवसाय को दिन दुना रात चौगुन तरक्की भी कराना है ।उसी क्रम में जनपद मिर्जापुर में आज दिनांक
11.05.25 को मंडी परिषद द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत कृषक राज नारायण की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने के उपरांत उनकी पत्नी संगीता देवी को तीन लाख रुपये की सहायता राशि सुचिस्मिता मौर्य विधायक मझवा द्वारा संगीता देवी के निवास स्थान वीरपुर कोतवाली देहात तहसील सदर में जाकर प्रदान किया गया।













