मंगला प्रसाद की लाश कमरे में रस्सी से लटकता हुआ पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर

*आज दिनांक 11.09.2020 को समय लगभग 14.30 बजे थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी अंतर्गत मंगला प्रसाद पुत्र झुरु निवासी टेढ़ी थाना हलिया मीरजापुर के अपने घर के अन्दर लगी धरन में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर लेने की सूचना पर , थाना प्रभारी हलिया द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।*