समाचारमंगल प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया...

मंगल प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर

*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को0देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 07.10.2021 को थाना को0देहातं अन्तर्गत कुरकुटिया पाण्डेय (बेलवरिया) निवासी मंगल प्रसाद पुत्र भगौती थाना स्थानीय पर वादी के लड़के को मारपीट कर घायल कर देना तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.10.2021 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह का0 मनोज कुमार यादव द्वारा नामजद वांछित अभियुक्त लालबहादुर पुत्र रामदेव निवासी किरतार तारा थाना को0देहात मीरजापुर को जमुनहिया चौराहा से घटना मे प्रयुक्त लाठी के साथ गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*2-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 अदद मोबाइल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 अदद मोबाइल के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 08.10.2021 को थाना जमालपुर क्षेत्र अन्तर्गत जाफरखानी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामलोचन द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि वादी जाफर खानी माइनर पुलिया के पास मोबाइल रखकर व्यायाम कर रहा था तभी 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात मोटरसाईकिल से आये और वादी की मोबाइल को लेकर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना जमालपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी शेरवा मय हमराह हे0का0 कृष्ण कुमार सिह, हे0का0 योगेन्द्र यादव, का0 अजय सिंह द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1-धर्मेन्द्र पुत्र प्रभु, 2-रेहान अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी निवासीगण बड़का गॉव दूदे थाना बबुरी जनपद चन्दौली को 03 अदद मोबाइल के साथ ग्राम भोकरौध से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
को0कटरा-01
विन्ध्याचल-01
थाना चील्ह-06
थाना पड़री-02
थाना जमालपुर-02
थाना लालगंज-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं