मण्डल/जनपदीय अधिकारी अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का नियमित करे अनुश्रवण
सप्ताह में 03 दिन क्षेत्र में जाकर देखे विकास योजनाओ की हकीकत -मण्डलायुक्त
कार्यालयो में रखे साफ-सफाई, आगन्तुको के लिये शीतल पेयजल की रहे समुचित व्यवस्था
जन प्रतिनिधिगण से प्राप्त शिकायतो का किया जाय तत्परता से निस्तारण
मण्डलायुक्त द्वार 37 बिन्दु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित कार्यो की गयी समीक्षा
मीरजापुर 25 मई 2022- मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा आज आयुक्त सभागार सभाकक्ष में मण्डल के अधिकारियो के साथ बैठक कर शासन के 37 बिन्दु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित कार्यो के प्रगति समीक्षा राजस्व विभाग/नगर विकास विभाग, कर करेत्तर एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, भदोही आर्यका अखौरी, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, भदोही भानु प्रताप सिंह, सोनभद्र अमित पाल शर्मा सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारी अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ का नियमित अनुश्रवण करे तथा सप्ताह में 03 क्षेत्र में जाकर विकास योजनाओ के हकीकत को देखे तथा जनपद में अच्छे कार्यो का विवरण तैयार कर उसका प्रस्तुतिकरण भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयो में अपेक्षित साफ-सफाई सुनिश्चित करे तथा आगन्तुको के लिये शीतल पेयजल व्यवस्था भी रखें। यह भी कहा कि अधिकारीगण जन प्रतिनिधिगण से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण तत्परता से करे तथा उनसे अन्य बिन्दुओ पर भी फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेें। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओ एवं सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने विभाग अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराये गये परियोजनाओ का स्थलीय सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये। सभी अधिकारीगण अपने तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम सुनिश्चित करें।
सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुये अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी नहरो के सफाई का कार्य मनरेगा योजनान्तर्गत प्रस्ताव तैयारकर 15 दिन के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत प्रस्तावित नहरो की लम्बाई व धनराशि का विवरण मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये। उन्होने कहा कि अपने स्तर से नहरो तथा नहरो की पटरियो का निरीक्षण करा लें यदि क्षतिग्रस्त हो तो उसे 15 दिन के अन्दर ठीक कराने हेतु निर्देशित करे ताकि नहर के अन्तिम छोर तक पानी पहुॅच सकें। यदि कही नहरो पर अतिक्रमण हो तो उसे चिहिन्त करते हुये मुक्त कराये। विद्युत विभाग में विद्युत आपूर्ति व अन्य मामलो की काफी शिकायतें प्राप्त होने पर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा गया कि निवेश मित्र, झटपट पोर्टल पर लम्बित आवेदनो को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करा लें। किसी प्रार्थना पत्र के डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित विभाग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि झटपट पोर्टल पर जनपद मीरजापुर में 345, भदोही में 02 व सोनभद्र 134 प्रकरण लम्बित हैं। इसी प्रकार ऊर्जीकरण हेतु मीरजापुर 215 व सोनभद्र में 100 प्रकरण लम्बित हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर मीरजापुर में 05, भदोही व सोनभद्र में क्रमशः एक-एक आवेदन पत्र लम्बित है जिसे समय सीमा के अन्दर निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़को के निर्माण के धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुये मण्डलायुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि लेबरो व मशीनो की संख्या को बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लाया जाय तथा सड़को को समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाय। प्रान्तीय खण्ड मीरजापुर के कुल 25 सड़क जिसकी कुल लम्बाई 58.30 किलोमीटर है अवशेष है अभी तक मात्र 65 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया हैं। इसी प्रकार प्रान्तीय खण्ड सोनभद्र आवंटित 57 के सापंेक्ष 25 सड़को के निर्माण का कार्य पूण कराया गया हैं। जनपद भदोही में लक्ष्य शून्य दिखाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया कि रिपोर्ट भेजने के पूर्व स्वयं परीक्षण कर लें। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड-02 मीरजापुर में 22 सड़को के सापेक्ष 01 सड़क का कार्य पूर्ण, सोनभद्र में 16 के सापेक्ष 04 पूर्ण बताया गया कि जिसे मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाते हुये बरसात के पूर्व सड़को को पूर्ण करा लिया जाय। सेतु निगम की प्रगति समीक्षा के दौरान जनपद मीरजापुर में 04 सेतुओ का निर्माण कराया जाना है एक भी पूर्ण नही हैं। बताया गया कि मड़िहान में निर्माणाधीन सेतु का निर्माण जून तक पूर्ण किया जाना था जिसकी अत्यन्त खराब है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाते हुये पूर्ण कराया जाय। इसी प्रकार जनपद भदोही में 18 सेतु निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जनपद सोनभद्र में 02 लघु सेतु निर्माण कराया जा रहा है उपरोक्त में 01 सेतु पूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा भी कराये जा रहे सेतु निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अगले माह से बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी निर्माण कार्य में प्रगति न आने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध एफ0आई0दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। पशुपालन विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि स्थायी/अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलो की देखेरख ठीक से हो पशुओ के लिये चारे तथा हरा चारा की व्यवस्था करायी जाय। पशुओ के टीकाकरण लिये ग्राम पंचायत स्तर कैम्प का आयोजन किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि भूषा के लिये दान की अपील करते हुये भूषा बैंक स्थापित किया जाय। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर बल दिया गया। जनपद सोनभद्र में 52.51 प्रतिशत मीरजापुर 48.23 प्रतिशत परिवारो के गोल्डन कार्ड नही बनाये गये है जिस पर अभियान चलाकर कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया गया। सभी जिला अस्पतालो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, वेलनेस सेंटरो पर चिकित्सको एवं आवश्यक दवाईयो की उपलब्धतता के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि जनपद सोनभद्र के सी0एच0सी0 /पी0एच0सी0 एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लक्ष्य के अनुरूप दवाईओ की उपलब्धतता कम है जिसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में 108, 102 एम्बुलेंस राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, जननी सुरक्षा अन्तर्गत प्रसव के उपरान्त भुगतान तथा टीकाकरण आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। मण्डल के तीनो जनपदों में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो के प्रगति भी समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था को समय पर पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवासो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। वर्ष 2020-21 व 2021-22 की समीक्ष की दौरान बताया गया कि जनपद भदोही में प्रधानमंत्री आवासो की पूर्णता 94.10 प्रतिशत तथा मीरजापुर 95.84 व सोनभद्र 97.47 प्रतिशत है। मण्डलायुक्त ने कहा कि विगत माह की अपेक्षा इस माह प्रगति में सुधार हुआ है परन्तु और सुधार की आवश्यकता है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण जनपद मीरजापुर में 91.72 प्रतिशत, भदोही 92.97 प्रतिशत व सोनभद्र 97.67 प्रतिशत की प्रगति हैं। बैठक में एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण विभाग, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना विभिन्न छात्रवृत्ति कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विभाग आदि विभागो की समीक्षा करते हुये लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश दिया गया। वन विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी विभागो को निर्देशित गया कि वृक्षारोपण हेतु दिये गये लक्ष्य के अनुसार गढ्डो की खुदाई व अन्य तैयारिया पूर्ण करा ले पौधो की उपलब्धतता पूर्ण कर लिया जाय ताकि बरसात होने पर आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराया जा सकें। मण्डलायुक्त द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गयी बताया गया कि जनपद मीरजापुर में 98.39, भदोही में 90.70 तथा सोनभद्र में 90.05 प्रतिशत प्रगति हैं। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि चिहिन्त सभी विद्यालयो का शीघ्र कायाकल्प कराया जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल/जल निगम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा बताया गया कि वन विभाग के जमीनो में पाइप लाइन बिछाने कार्य वन विभाग की अनुमति न मिलने से कार्य बाधित हो रहा है जब कि सभी कार्यो की अनुमति के आनलाइन आवेदन करा दिया गया है जिस मण्डलायुक्त द्वारा वन संरक्षण को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अनुमति दिलाना सुनिश्चित करे ताकि विकास परख योजनाओ को समय से पूरा कराया जाय सके। बैठक में कौशल विकास, ई डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम सेवाओ की स्थिति सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम विभाग खादी ग्रामोद्योग तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा की गयी।
राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान बताया गया कर कर करेत्तर के अन्तर्गत आबकारी मद में मण्डल में वसूली का प्रतिशत 93.79 प्रतिशत है जिसमें भदोही की प्रगति सबसे कम 87.87 प्रतिशत है। मण्डलायुक्त द्वारा वसूली प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। अन्य देयो वसूली मद जनपद सोनभद्र की प्रगति सबसे कम 72.62 प्रतिशत है जिसे अगले माह पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में राजस्व वादो के निस्तारण के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा कहा गया कि 05 वर्ष से अधिक मामलो का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। भू माफियाओ तथा अतिक्रमण कर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही मीरजापुर में 28, भदोही में 29 व सोनभद्र 15 प्रकरण अवशेष बताया गया कि जिसे शीघ्रा अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।खन्न पट्टो की अद्यतन स्थिति के बारे में जनपद मीरजापुर में 195, भदोही में 26 एवं सोनभद्र में 73 पट्टो का आवंटन अवशेष है जिसे निसमानुसार पट्टा आवंटन करने का निर्देश दिया गया। अमृत योजना, जलापूर्ति, सीवर तथा पार्को का सौन्दयीकरण तथा जीर्णाद्धार की भी समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास शहरी के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में 124.74 प्रतिशत, भदोही में 98.18 प्रतिशत व सोनभद्र में 98.49 प्रतिशत आवासो के निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष आवासो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में महिलाओ के उत्पीड़न पर कार्यवाही, गुण्डाएक्ट, जिला बदर, गैंगेस्टर, दर्ज एफ0आई0आर0, हत्या लूट आदि पर की गयी कार्यवाही के प्रगति की समीक्षा की गयी।