मीरजापुर 02 फ़रवरी 2025- मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर पी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज, होल्डिंग एरिया, विंध्यवासिनी मंदिर में बसंत पंचमी पर की गई तैयारी का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि मां का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया मां का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी पर कोई दिक्कत नहीं है।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कोतवाली मार्ग से होते हुए बरतर तिराहा तक भ्रमण कर निरीक्षण किया । इस दौरानजिलाधिकारी ने मार्ग पर मोटरसाइकिलों का जमावड़ा देखकर उन्होंने काफी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि वाहनों को पार्किंग स्थल में ही खड़ा किया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी ने विंध्याचल में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5