
मिर्जापुर। नगर के महुरिया मोहल्ले में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के ठीक सामने ब्लॉक ग्राउंड में मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया
गया है। प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों से आए खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं, जहां हस्तनिर्मित व स्वदेशी उत्पादों की भरपूर झलक देखने को मिल रही है।
प्रदर्शनी में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पहुंचकर न केवल इसका अवलोकन कर रहे हैं, बल्कि जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। खास तौर पर फर्नीचर की दुकानों पर लोगों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। आकर्षक डिजाइन और
किफायती दामों के चलते लोग फर्नीचर की खरीदारी में विशेष रुचि दिखा रहे हैं।
वहीं जैकेट, सदरी, कोट और शर्ट की दुकानों पर दिए जा रहे लुभावने ऑफर भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। सर्दी के मौसम को देखते हुए इन पर मिल रही छूट का लाभ उठाने के लिए खरीदार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
प्रशासन की ओर से प्रदर्शनी स्थल पर एक बृहद एवं आकर्षक मंच का निर्माण कराया गया है, जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। गीत-संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विशेष रूप से जनपद मिर्जापुर की पहचान को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इसके साथ ही ऑडियो-वीडियो व्यवस्था के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।
प्रदर्शनी के आयोजकों द्वारा आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कुल मिलाकर यह प्रदर्शनी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ-साथ जनसामान्य के लिए मनोरंजन और जानकारी का सशक्त माध्यम बनकर उभर रही है।















