समाचारमंदिर क्षेत्र में घुस लेने वाले सिपाही के विरुद्ध मुकदमा

मंदिर क्षेत्र में घुस लेने वाले सिपाही के विरुद्ध मुकदमा

*मंदिर क्षेत्र में घुस लेने वाले सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज-मिर्ज़ापुर
विदित हो की कुछ दिनों पूर्व बरतर तिराहा हनुमान मंदिर विन्ध्याचल क्षेत्र में अवैध वसूली में संलिपता पाए जाने पर आरक्षी दयाशंकर यादव(यातायात पुलिस) को निलंबित कर दिया गया था, जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर आशुतोष शुक्ला द्वारा की जा रही थी जाँच के दौरान पुख्ता सबूत पाये जाने पर आरक्षी दयाशंकर यादव (यातायात पुलिस ) के विरुद्ध थाना विन्ध्याचल पर 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजेश त्रिपाठी के द्वारा की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं