9453821310- शिक्षा के साथ साथ बच्चो के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक १०/१०/२०१८ को मिर्ज़ापुर लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल से बाल वैज्ञानिकों का एक दल ‘जैविक खाद’ विषय पर अध्ययन के लिए विंध्याचल स्थित मंदिर में गया। जहाँ उन्होंने प्रतिदिन कई कुंतल फूलों के चढ़ने पर जैविक खाद के लिए उपयुक्त माना। इसके लिए मंदिर के पुजारियों एवं स्थानीय नागरिकों को जानकारी दी गई कि इसे नदी अथवा कूड़े में न फेकें बल्कि खाद बनाने में प्रयोग करें। छात्रों के साथ स्कूल के शिक्षक भी साथ में थे।पौधों में जैविक खाद से होने वाले फायदों से भी स्कूल में बच्चों को अवगत कराया गया |इस तरह पर्यावरण की शुद्धता व् स्वछता भी बरकरार रहेगी |ऐसे प्रोजेक्ट से बच्चों में स्वछता व् प्रकृति के प्रति रूचि व् जानकारी बढ़ेगी |
मंदिर में चढ़ने वाले फूल जैविक खाद के लिए उपयोगी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5