*दिनांक- 26.10.2020*
*थाना चील्ह के ग्राम धौरहरा अन्तर्गत हुई सेवादार की हत्या का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 18/19.10.2020 की रात्रि थाना चील्ह की पुलिस चौकी चेतगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौरहरा निवासी मुन्ना सरोज पुत्र रामसजीवन सरोज उम्र करीब 35 वर्ष, जो अपने गांव धौरहरा में स्थित शिव मंदिर के परिसर में सोये थे कि रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई । मृतक मंदिर की साफ-सफाई का कार्य करते थे । वादी के भतीजे विन्ध्यवासिनी पुत्र धनुषधारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-123/2020 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम बइस्तवाह- मनीष व चिंटू पुत्रगण बुद्दू निवासी धौरहरा थाना चील्ह मीरजापुर पंजीकृत किया गया था । परन्तु अभियोग की विवेचना, भौतिक साक्ष्यों व पतारसी-सुरागरसी से घटना में नामजद अभियुक्तगण के बजाय अभियुक्त संतोष सिंह, पाली उर्फ अखिलेश व जर्सी उर्फ शत्रुधन द्वारा मृतक मुन्ना सरोज के द्वारा हत्या की बात प्रकाश में आयी । आज दिनांक 26.10.2020 को समय 09.30 बजे थाना प्रभारी चील्ह छोटक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण संतोष सिंह, पाली उर्फ अखिलेश व जर्सी उर्फ शत्रुधन निवासीगण धौरहरा थाना चील्ह मीरजापुर को हनुमान नगर चेतगंज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की निशानदेही पर आलाकत्ल दाव(बड़ा चाकू) को बसवार से बरामद किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1- संतोष सिंह पुत्र परवन्ता उर्फ बिट्टू सिंह निवासी धौरहरा थाना चील्ह मीरजापुर, उम्र करीब-49 वर्ष ।
2- पाली उर्फ अखिलेश पुत्र धनराज उर्फ चुनई निवासी धौरहरा थाना चील्ह मीरजापुर, उम्र करीब-41 वर्ष ।
3- जर्सी उर्फ शत्रुधन पुत्र अशोक उर्फ सोहन निवासी धौरहरा थाना चील्ह मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
हनुमान नगर चेतगंज, दिनांक 26.10.2020 समय 09.30 बजे ।
*बरामदगी का विवरण —*
आलाकत्ल दाव(बड़ा चाकू).
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1- प्र0नि0 छोटक यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
2- उ0नि0 अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चील्ह मीरजापुर ।
3- उ0नि0 रामप्रताप यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
4- का0 जयप्रकाश यादव थाना चील्ह मीरजापुर ।
5- का0 श्रीकान्त कुमार थाना चील्ह मीरजापुर ।
6- का0 उमाशंकर थाना चील्ह मीरजापुर ।
7- का0 दीपक कुमार थाना चील्ह मीरजापुर ।