समाचारमई महीने में कंबल और चादर ओढ़ के सोने के पीछे lock-down...

मई महीने में कंबल और चादर ओढ़ के सोने के पीछे lock-down तो नहीं


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर स्थानीय स्तर पर इस बात की जबरदस्त चर्चा रही कि मई के माह में यदि कोई व्यक्ति कमरे के बाहर या छत पर रात्रि में सो रहा है तो रात्रिकालीन के दौरान बिना कंबल या चादर के उसको ठंडक महसूस हो रही है। ऐसा मौसम के बदले मिजाज के पीछे लोगों का मानना है कि लॉक डाउन की वजह से संपूर्ण माहौल में प्रदूषण का स्तर गिरा होने की वजह से भी मौसम में ठंडक बढ़ गई ।मिर्जापुर के लोगों ने बताया कि पिछले मार्च के महीने में हुए लॉकडाउन के बाद भी लगभग इसी तरीके का मौसम हो गया था जबकि 2020 के पहले की बात की जाए तो मई के माह में लोग गर्मी और पसीने से तरबतर रहा करते थे ।कूलर पंखा एसी के बिना रह पाना मुश्किल प्रतीत होता था ।परंतु मई के माह में मौसम के बदले मिजाज से जहां लोगों को राहत है तो वहीं बदला मौसम इस बात का भी प्रमाण दे रहा है कि प्रदूषण हमारे मौसम को किस प्रकार से प्रभावित करता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं