आज दिनांक 27.08.2020 को समय करीब 17.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पटिहटा निवासिनी मंगरी देवी पत्नी स्व0 विश्वनाथ उम्र करीब-75 वर्ष, जो अपने कच्चे मकान में निवास करती थी बारिश के कारण मकान अचानक गिर गया , जिससे मंगरी देवी की दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय पुलिस बल तथा नायब तहसीलदार चुनार मौके पर मौजूद है थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मकान में दबकर महिला की मौत मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5