मिर्जापुर मड़िहान थाना के पटेहरा चौकी क्षेत्र में चने के खेत में 5 फीट से ज्यादा लंबा मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में कोतूहल बना रहा इतने बड़े मगरमच्छ को देखने के लिए तुरंत ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर निकल गए लेकिन तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई जिससे उसको पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया |मडिहान
गढ़वा गाव के मौजा चिकसी में चना के खेत मे मिला 5 फिट का मगरमच्छ सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने गेरुहाही नदी में छोड़ा टीम में ,वनरक्षक पंच बहादुर सिंह,हरिश्चन्द पटेल ,व अर्दली लक्ष्क्षन,की मुख्य भूमिका रही |जैसे ही छोड़ा गया मगरमच्छ को तुरंत अपनी जान बचा कर भागा पानी की और फिर दुबारा पलट कर भी नहीं देखा |
छूटने के बाद मगरमच्छ ने क्या किया देखिये -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5