*हत्या के अभियोग में नामजद 02 वांछित अभियुक्त एक अदद तमंचा व दो खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा शासन के मंशा अनुरुप अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु बनायी गयी कार्य योजना के तहत अपर पुलिस अधीक्षकआपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह मय टीम द्वारा थाना अहरौरा के मुकदमा अपराध संख्या 99/19 धारा 302/34 आईपीसी के नामजद दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। एवं गिरफ्तार अभियुक्त राम जी के कब्जे से दिनांक 02.07.19 की घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस की बरामदगी भी हुई है ज्ञातव्य है कि दिनांक 02.07.2019 को मछली पकड़ने के विवाद को लेकर अभियुक्त गण एवं उसके साथी द्वारा मृतक अजीत सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी बहेरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 30 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस के संबंध में मृतक के भाई सिद्धार्थ सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त गण राम जी पुत्र हिँच लाल निवासी कंतित थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर, सभापति पुत्र स्वर्गीय सत्तन निवासी वनइमलिया थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर व पिंटू उर्फ पवन निवासी लखनपुर थाना चील्ह जनपद मिर्जापुर के विरुद्ध नामजद अभियोग मु0अ0सं0 99/19 धारा 34 /302 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था कि गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था कि घटना के एक दिन बाद ही आज सूचना पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी जरगो जलाशय के पास से हुई एवं कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.07.19 को हुई हत्या के संबंध में अपना अपराध स्वीकार किया एवं अभियुक्त राम जी की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस की बरामदगी में भी सफलता मिली है। जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। *पंजीकृत अभियोग*
(1) मु0अ0सं0- 99/19 धारा 34 /302 आईपीसी थाना अहरौरा मीरजापुर।
(2) मु0अ0सं0- 100/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना अहरौरा मीरजापुर।
*बरामदगी*
एक अदद तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनाँक व समय*
जरगो जलाशय के पास दिनांक 04.07.19 समय 5.00 बजे सुबह
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर।
2- उ0नि0 श्री नरेंद्र कुमार सिंह प्रभारी पुलिस चौकी अहरौरा नगर थाना अहरौरा मीरजापुर।
3-उ0नि0विमलेश कुमार सिंह प्रभारी पुलिस चौकी इमिलिया चट्टी थाना अहरौरा मीरजापुर।
4-हे0का0 राधेश्याम यादव पुलिस चौकी अहरौरा नगर थाना अहरौरा मीरजापुर।
5-का0अख्तर फिरोज थाना अहरौरा मीरजापुर।
6-का0अजीत सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर।
7-का0अंगद यादव थाना अहरौरा मीरजापुर।
8-का0मनीष कुमार थाना अहरौरा मीरजापुर।
मछली काण्ड, को लेकर हत्या के अभियोग में नामजद 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-VIRENDRA GUPTA
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5