पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 01.07.2020 को सायं सोमारु पुत्र सुखु निवासी बगेड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर, जो अपनी पत्नी रेखा देवी उम्र करीब-40 वर्ष के साथ थाना चुनार अंतर्गत परसोदा बाजार मछली बेचने आया था, मछली बेचकर जाते समय पैर फिसल कर गहरे गड्ढे में गिरने व डूबनें से रेखा देवी की मृत्यु हो गयी, सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चुनार द्वारा मौके पर पंहुत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार