छानबे। मजदूरी न मिलने पर मजदूर हुए उग्र गेट बन्द कर मजदूरों ने मागी मजदूरी। विजयपुर की पहाडी पर स्थित दादर कला सौर्य उर्जा पावर प्लांट के मुख्य गेट पर मंगलवार को मजदूरों ने अपना पावना को लेकर हंगामा करते हुए किसी को भी अंदर नही जाने दिया ।हंगामा के चलते काम भी बंद रहा ।मजदूरों ने चेतावनी दी है कि कल तक भुगतान न हुआ तो पूरा काम बंद करा दिया जायेगा ।मालूम हो कि दादर कला मे बन रहे 100 एम वी ए सौर्य उर्जा पावर प्लांट मे क्षेत्रीय मजदूरों के अलावा काफी दूर के भी मजबूर आकर काम करते है ।ठीकेदारों द्वारा दशहरा व दिपावली पर मजदूरी का भुगतान नही किए जाने से मजदूरों का त्यौहार फीका हो गया जिससे उनमे रोष है ।उनको भरोसा दिलाया गया था कि सोमवार को भुगतान होगा वह भी नही हुआ ।बताया जा रहा है कि 500से अधिक मजदूरों का लाखों रुपयों का भुगतान बकाया है ।नियोसोल कम्पनी से सम्बंधित डी आर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मंजेश सिंह ने बताया कि 3करोड तीन करोड का भुगतान उनके कम्पनी का रुका है जिसकी वजह से मजदूरों का भुगतान नही हो पाया है उपर के अधिकारियों को अवगत कराया गया है ।बहरहाल मजदूरों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे उनमें रोष है ।
मजदूरी न मिलने पर मजदूर हुए उग्र -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5