मझवां विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने रमेश बिंद कि बेटी ज्योति बिन्द को दिया टिकट। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजई होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव की भी तिथि शीघ्र घोषित कर दी जाएगी ।जनपद मिर्जापुर में मझवा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव विधानसभा का होना है ऐसे में बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को घोषित कर दिया है समाजवादी पार्टी ने भी आज रमेश बिंद की बेटी के नाम की घोषणा कर दी है भारतीय जनता पार्टी या उनके सहयोगी दल कौन होगा प्रत्याशी इस बात को लेकर अभी रहस्य बना हुआ है।
रमेश बिंद बीते लोकसभा चुनाव में अनुप्रिया पटेल से चुनाव हार चुके हैं।रमेश बिंद भदोही से सांसद भारतीय जनता पार्टी से विजई हुए थे ।उसके बाद रमेश बिंद ने भारतीय जनता पार्टी को त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। समाजवादी पार्टी से मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव लड़े जिसमें रमेश बिंद को अनुप्रिया पटेल से पटकनी खानी पड़ी, उसके बाद रमेश बिंद ने अपनी बिटिया को भाग्य आजमाने मझवा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामना दिया है।डॉ ज्योति बिंद सीएमएस गोमती नगर लखनऊ से इंटर की शिक्षा प्राप्त की उसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई मुंबई में रहकर किया । एमबीबीएस के बाद सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करने का इरादा था लेकिन अब विधायक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए कमर कस चुकी है।