मिर्ज़ापुर, मझवा विधानसभा क्षेत्र के जासोवर ग्राम सभा में पिछले कई वर्षों से खराब सड़क होने के चलते स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बरसात के पहले उनकी चिंता और भी ज्यादा इसलिए बढ़ गई क्योंकि बरसात के दिनों में रास्ते पर चलना दुश्वार हो जाता है। कीचड़ मिट्टी पानी के चलते रोड पर चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,साथ में लोग गिरते भी रहते हैं
लगभग एक किलोमीटर खराब सड़क बनवाने के लिए कई बार स्थानी लोगों ने जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया लेकिन हर बार की भांति इस बार भी स्थानीय लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है लोगों ने संबंधित अधिकारी जिला प्रशासन और
जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि उनके क्षेत्र के सड़क को सही कराया जाए ताकि आने वाले बरसात में उनको समस्या का सामना न करना पड़े।
बताते चले कि मंझवा विधानसभा क्षेत्र में अब उपचुनाव होना है डॉक्टर विनोद बिंद मझवा विधानसभा का काम अब नहीं देख पाएंगे क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भदोही से लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं ,लिहाजा स्थानीय लोग इस बार चुनाव लड़ने वाले नेताओं को प्राथमिकता के आधार पर सड़क बनवाने के लिए अपील करेंगे। उपरोक्त खराब रास्ते पर सर्वाधिक समस्या सैंट ज़ेवियर स्कूल में आने जाने वाले छात्रों को होता है उसके अलावा जनपद का प्रतिष्ठित बैंक्वेट हॉल द ग्रैंड चंद्रा में जनपद के कई विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ऐसे में अतिविशिष्ट विशिष्ट सामान्य लोगों का उसी रास्ते पर आना-जाना रहता है ।