वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने मझवा विधानसभा जनपद मिर्जापुर की सीट से समाजसेवी की अग्रणी भूमिका निभाने वाली तथा शिक्षामित्र पद पर विगत 10- 12 वर्षो से कार्यरत रही पुष्प लता बिंद को विधानसभा प्रभारी घोषित किया है। उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पुष्प लता बिंद प्रत्याशी घोषित की गई हैं । विधानसभा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए और जनमानस के अपार समर्थन एवं मांग के आधार पर बहुजन समाज पार्टी महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए समाज में उनकी वास्तविक भागीदारी के क्रम में मंझवा विधानसभा की सीट जो पूर्व में बहुजन समाज की बहुत ही मजबूत प्रतिष्ठा परक सीट रही है उसकी भरपाई के लिए बहुजन समाज पार्टी ने बिंद समाज से प्रमुख समाज सेवी परिवार की सदस्यता जिनका मायका व ससुराल दोनों मझवा विधानसभा में ही है उन्हें अपना प्रभारी घोषित कर रही है। पुष्प लता बिंद,हरिशंकर बिंद ग्रामसभा वीरपुर विधान सभा मझवा की अर्धांगिनी है। जिनका परिवार ग्राम सभा स्तर पर विगत 25 वर्षों से सर्व समाज की सेवा कर रहा है। जिला पार्टी संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व को और सशक्त बनाने के लिए सर्व योग्य प्रभारी की घोषणा कर रही है । संगठन बिंद समाज का नेतृत्व और उनकी भागीदारी के लिए सतत प्रयासरत रही है और सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला जो बसपा का मूल सिद्धांत है के आधार पर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय की परंपरा का निर्वाह करते हुए उत्तर प्रदेश के जनमानस के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु मझवा विधानसभा की योग्य प्रत्याशी घोषित कर चुनाव की बिगुल बजा रही है। मां विंध्यवासिनी की पावन धरती पर शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व सर्वोपरि मानते हुए सर्वप्रथम नारी शक्ति को आवाहन करते हुए महिला सशक्तिकरण को संबल प्रदान करने के लिए पुष्प लता बिंद को प्रत्याशित घोषित कर रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिला की शिक्षा मित्र ने खबर सुनते ही पुष्प लता को बधाई दी भाग्यश्री ने मीडिया को फोन करके पुष्पलता के उज्जवल भविष्य की कामना की।