समाचार मझिगवां में हीरोइन की बिक्री से इलाके के लोग परेशान , मिर्जापुर October 20, 2021 106 Share WhatsAppFacebookTwitterTelegram नाम ना छापने की शर्त पर इलाके के लोगों ने फोन के माध्यम से सूचना दिया कि चील्ह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मझिगवां आरा मशीन के आसपास दुकान की आड़ में हेरोइन बेची जा रही है जिससे आसपास के लड़के नशेड़ी हो रहे हैं।