आज दिनांक 08.02.2021 को समय करीब 11:15 बजे थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत मठना बाजार के पास अल्ताफ अली पुत्र खलमुद्दीन अली उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी कैमारसूलपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर का एक्सीडेंट हो गया। जो अपनी मोटरसाइकिल को बनवाने जा रहे थे कि चकिया की तरफ से आ रही मैजिक यूपी 67 टी 3394 से धक्का लग गया। सूचना पर थाना जमालपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया, मैजिक को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मठना बाजार के पास 18 वर्षीय युवक मैजिक की चपेट में आने से हुआ गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5