मडई में लगी आग गाय झुलस कर मरी ,महिला और उसकी नतनी झुलसी

61


आज दिनांक 18.05.2022 को समय करीब 06.30 बजे थाना मड़िहान की पुलिस चौकी पटेहरा अन्तर्गत ग्राम पड़रिया खुर्द निवासी सुकरू धरिकार पुत्र हीरा धरिकार की मड़ई में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई । इस दौरान मड़ई में बंधी एक गाय की जलकर मृत्यु हो गई तथा सुकरू धरिकार की सास(परेवा देवी उम्र करीब-70 वर्ष) व नातिन(शिवानी उम्र करीब-02 वर्ष) झुलस गई , जिन्हे उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा भिजवाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।