मड़ई में बाधे गये 28 बकरी/बकरा व 5 पड़िया/पड़वा जलकर मरे, दर्जनों घायल ,मिर्जापुर


आज दिनांक 17.01.2022 को समय करीब 01.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरपुरा निवासी नजीर पुत्र रशीद के मड़ई में आग लगने के कारण मड़ई में बाधे गये
28 बकरी/बकरा व 5 पड़िया/पड़वा जलकर मर गये तथा 25 बकरी/बकरा व 04 भैंस घायल है ।

आग बुझाने के प्रयास में नजीर उपरोक्त भी मामूली रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच कर घटना निरीक्षण किया गया तथा थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।