समाचारमड़िहान के टेकवा गांव में सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण

मड़िहान के टेकवा गांव में सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मिर्जापुर, 10 जनवरी सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मड़िहान ब्लॉक के टेकवा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र को सड़कों के मामले समृद्ध बनाना उनका लक्ष्य है। अच्छी कनेक्टिविटी से ही हर क्षेत्र का विकास संभव है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से डेकवा गांव के लोगों को काफी आसानी होगी। इस अवसर पर विभागीय अभियंताओं के अलावा अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिन्द, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केशरी, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, सुखराज पटेल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विपिन बिहारी बिन्द, अनिल सिंह पगड़ी, रामबृक्ष बिन्द, संतोष कुमार पटेल, दुर्गेश पटेल, हेमन्त बिन्द, पिंटू अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, रतन पटेल, परमेश्वर पटेल, अवधेश पटेल, शरद चौधरी, रामाश्रय शर्मा, देवी प्रसाद हलवाई, सद्दाम गुरु, विकास पांडेय, रोहित माली, आनंद देवा, राहुल निषाद, निहाल सिंह पटेल, संदीप शर्मा, विजय गौतम, राजिंदर गौतम, जय सिंह, मनीष पटेल, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं