मिर्जापुर ,मड़िहान तहसील के पीछे काफी अरसे से खनन का काम चल रहा है खनन के दौरान निरंतर हो रहे ब्लास्टिंग से आसपास के भवन जहां कमजोर हो रहे हैं तो वहीं विद्यालय भी इसकी मार की चपेट में आ गए हैं ।विद्यालय की दीवार दरक गई है । विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि लाखों रुपए के नुकसान को विद्यालय प्रबंधन झेल रहा है। इसके अलावा इस तरीके के ब्लास्टिंग से बड़ा खतरा हर वक्त खड़ा है ।विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है इसके बावजूद भी नियमावली को ताक पर रखकर किए जा रहे ब्लास्टिंग अब लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है ।विद्यालय प्रबंधक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी कई बार शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक ब्लास्टिंग का काम अनवरत जारी है ।इस तरीके के ब्लास्टिंग से लोगों का जीना जहां दुश्वार हुआ है तो वहीं कई घरों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।
मड़िहान तहसील के पीछे ब्लास्टिंग से आसपास का क्षेत्र दहला
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5