*आज दिनांक 12.04.2021 को समय लगभग 07.30 बजे थाना मड़िहान के चौकी राजगढ़ अंतर्गत सोनभद्र मीरजापुर मार्ग पर ग्राम धनसरिया सतहवा मोड़ के पास साइकिल सवार रामजी पुत्र मिठाईलाल निवासी धनसरिया सतहवा थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र लगभग-55 वर्ष का अज्ञात आल्टो कार से एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण घायल हो गये, सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर घायल को आमजन के सहयोग से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
मड़िहान निवासी राम जी सड़क हादसे में गंभीर घायल ट्रामा सेंटर रेफर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5