
मड़िहान में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, सौतेली मां और भाई की हत्या का आरोप
मीरजापुर। थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी राहुल गुप्ता ने अपनी सौतेली मां उषा गुप्ता (उम्र करीब 55 वर्ष) और सौतेले भाई आयुष गुप्ता (उम्र करीब 30 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आयुष गुप्ता के शव को बरामद कर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अभियुक्त राहुल गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि उसने सौतेली मां उषा गुप्ता के शव को नहर में फेंक दिया है। पुलिस टीम द्वारा नहर में शव की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।















