आज दिनाक-31.05.2022 को समय करीब 06.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत में रोडवेज बस सं0-UP 65 ST 1744 जो मीरजापुर से सोनभद्र जा रही थी कि राजगढ़ कर्बला के पास ट्रक सं0-UP 64 H 8404 से टकरा गयी जिससे कुछ लोगो को चोटे आयी है। चोट सामान्य है। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर घायलो को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। आवागमन चालू है।
मड़िहान में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5