समाचारमड़िहान-राजगढ़ मार्ग के पास मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल...

मड़िहान-राजगढ़ मार्ग के पास मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल ,मिर्जापुर

आज दिनांक:07.04.2024 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत मड़िहान-राजगढ़ मार्ग के पास एक मोटरसाइकिल सवार शम्भू पुत्र शंकर उम्र करीब-37 वर्ष निवासी बदौहां थाना मड़िहान,मीरजापुर द्वारा सुनरी देवी पत्नी विजेंद्र पाल उम्र करीब-48 वर्ष निवासिनी ग्राम मड़िहान थाना मड़िहान मीरजापुर से टक्कर हो गयी जिससे दोनों लोग घायल हो गये। सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को CHC मड़िहान भिजवाया गया जहां सुनरी देवी उपरोक्त को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है तथा मोटर साइकिल चालक शम्भू उपरोक्त को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतका के शव तथा मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं