मिर्जापुर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गीता कोल ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
गीता कोल के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान इलाके में जबरदस्त कांग्रेसियों के अलावा गीता कोल के समर्थक में भी भारी उत्साह देखने को मिला।
नामांकन: चौथे दिन 06 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन प्रपत्र*
*आज विभिन्न पार्टियो के 21 उम्मीदवारों ने किया नामाकंन*
मिर्ज़ापुर। 16 फरवरी 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज 16 फरवरी 2022 को नामाकंन के चैथे दिन पाॅचों विधानसभाओं में आज विभिन्न पार्टियो के 21 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया। नामाकंन करने वाले प्रत्याशियों में 395-छानबे विधानसभा से वी0आई0पी0 पार्टी से राधिका, वी0आई0पार्टी से ही रंगबहादुर, अपना दल (एस) एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार राहुल प्रकाश कौल, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धनेश्वर, भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी से राजकुमार ने नामाकंन किया। 396-मीरजापुर विधानसभा से नेशनल डेमोके्रटिव पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार संतोष कुमार तमन्ना, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा नामाकंन किया गया। 397-मझवा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शिवशंकर चैबे, निर्दल से सोहन लाल प्रजापति, निर्दल पार्टी के उम्मीदवार कल्लू के द्वारा नामाकंन किया। 398-चुनार विधानसभा मौलिक अधिकार पार्टी से सदानन्द, कांग्रेस पार्टी से सीमा सिंह, रमाशंकर प्रसाद सिंह अपना दल कमेरावादी, निर्दल से सुशीला सिंह के द्वारा नामाकंन किया गया। 399-मड़िहान विधानसभा से भारतीय कम्युनिस पार्टी (माले) से जीरा देवी, मनरेगा मजदूर सभा समाज पार्टी से जगदीश, निर्दल उम्मीदवार अरविन्द, कांग्रेस पार्टी से गीता देवी, सी0पी0एम0 से सुरेश, अपना दल कमेरावादी पार्टी से अवधेश कुमार सिंह के द्वारा नामाकंन किया गया। नामाकंन के चैथे दिन कुल 06 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा भी लिया गया जिसमें विधानसभा मझवा में 06, उम्मीदवार के द्वारा पर्चा लिया गया। नामाकंन के चैथे दिन से अब तक कुल 87 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा लिया गया तथा आज विभिन्न पार्टियों के 21 उम्मीदवारो के द्वारा किया गया नामाकंन एवं अब तक कुल 37 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया।