मीरजापुर, 11 जुलाई, 2022- शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 15 जुलाई 2022 को आयुक्त कार्यालय स्थिति के सभाकक्ष में मण्डलीय समीक्षा बैठक की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 10ः30 से 12ः30 बजे तक लघु सिचाई/सिचाई विभाग, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पशु पालन, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, जल निगम, खाद्य एव रसद, मत्स्य उद्यान विभागो की समीक्षा की जायेगी। तदुपरान्त दोपहर 12ः30 से 01ः30 बजे तक समाज कल्याण, पिछड़ा दिव्यांग, अल्प संख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्योग विभाग, श्रम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, खाद्यी ग्रामोद्योग की समीक्षा तथा 02 बजे 02ः30 बजे तक गृह विभाग/कानून व्यवस्था तदुपरान्त 02ः30 से 4ः30 बजे राजस्व विभाग के कर करेत्तर, भूतत्व एवं खनिकर्म, आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, शासन संदर्भ की समीक्षा आयुक्त द्वारा की जायेगी। संयुक्त विकास आयुक्त ने सभी विभागो के विभागीय अधिकारियो से कहा है कि अपने-अपने से सम्बन्धित प्रगति विवरण पुस्तिका बैठक सेे 02 दिन पूर्व अनिवार्य रूप से आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक 15 जुलाई को आयुक्त कार्यालय सभागार में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5