मण्डलायुक्त द्वारा बैठक कर निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के प्रगति कार्य की समीक्षा कर
कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
मीरजापुर 17 जुलाई 2023-उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा जनपद सोनभद्र में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के कार्य प्रगति की समीक्षा कर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को कार्य समय पर पूर्ण न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में कार्य समय से पूर्ण न होने
पर तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सोनभद्र कड़ी चेंतावनी देते हुये अगले 07 दिवस के अन्दर अटल आवासीय विद्यालय भवन को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने उप श्रमायुक्त पंकज राणा पर भी कड़ी नाराजगीय व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि समय-समय पर उक्त विद्यालय का निरीक्षण करे तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुये निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करायंे। बैठक में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से क्रय की जाने वाली वस्तुओ/सेवाओ हेतु जनपद सोनभद्र के स्तर पर उप समिति के गठन की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी। विद्यालय में मेस संचालन हेतु कुल 07 प्रस्ताव प्राप्त हुये है जिनकी गुणवत्ता व समय आपूर्ति की समीक्षा करते हुये किसी एक को अनुमोदित करने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन विद्यालय को सभी भवनो के निर्माण पूर्ण कराते हुये
फर्नीचर व अन्य आवश्यक सामाग्रियां भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि विद्यालय का संचालन समय से कराया जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, उप श्रामयुक्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।