समाचारमण्डलायुक्त ने कारीडोर के निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने का दिया...

मण्डलायुक्त ने कारीडोर के निर्माण कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने का दिया निर्देश

मण्डलायुक्त ने किया कॉरिडोर निरीक्षण, प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया आवश्यक निर्देश

मीरजापुर 07 दिसम्बर, 2021/मण्डलायुक्त
योगेश्वर राम मिश्र ने विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया आवश्यक निर्देश। मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने विन्ध्य कॉरिडोर कार्यारम्भ के पूर्व स्थलीय निरीक्षण कर राजकीय निर्माण निगम द्वारा नियुक्त प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया । मण्डलायुक्त ने कहा की निर्माण कार्य के दौरान स्थानीयों के साथ साथ आगन्तुक श्रद्धालुओं के मूल सुविधाओं का सम्पूर्ण ख्याल रखें। बिजली, पानी, नालियां व साफ सफाई की असुविधा के चलते स्थानीयों को अतिरिक्त पीड़ा न सहन करना पड़े । अत्यंत आवश्यकता की स्थिति में ही बिजली पानी की सप्लाई बंद हो। यह कॉरिडोर कार्य स्थानीयों की सहयोग से ही निर्माण की स्थिति तक पहुँच पाया है । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि कार्य के आरम्भ में कुछ कारणों के चलते अवश्य बिलम्ब हुआ है, पर कार्य प्रारम्भ के पश्चात अभूतपूर्व तीव्रता के साथ कॉरिडोर कार्य चलेगा। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के आगमन के पूर्व नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के अँगुआई में कॉरिडोर कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व कल दिनांक 06 नवम्बर 2021 को देर शाम मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा विन्ध्य कारीडोर निर्माण के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, विद्युत विभाग, पर्यटन, नगर पालिका, विन्ध्य विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागो एवं निर्माण करने वाली एजेंसी के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्था के द्वारा अविलम्ब कारीडोर निर्माण का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि विन्ध्याचल क्षेत्र में नगर पालिका जमीनो पर से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी कर ले। बैठक में विन्ध्याचल में कारीडोर के लिये नये विद्युत उपकेन्द्र एवं ट्रांसफर की स्थापना हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर ले। निर्माण गतिविधियो के दौरान आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु रूट डायवर्जन, पार्किंग एवं अन्य जन सुविधाओ के निर्माण हेतु जो जमीनें सकारी तौर पर उनका चिन्हाकन करते हुये अतिरिक्त जमीनो को चिहिन्त कर क्रय करने की कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रायः आने वाले प्रश्नो को उत्तरित करने के लिये धरातल पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय। उन्होने कहा कि यह कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता में है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व देरी बर्दाशत नही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं