मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 12 सितम्बर 2024- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में भदोही नगर के जल निकासी पर चर्चा के उपरान्त मण्डलायुक्त ने परियोजना प्रबन्धक जल निगम, वाराणसी को समय से कार्य पूर्ण तथा डी0पी0आर0 मे अग्रिम कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड पी0डब्लू0डी0 वाराणसी द्वारा कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया तथा प्रकरण में जिलाधिकारी को जिला उद्योग बन्धु के माध्यम से मानीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। वी0एस0रोड लोहरा नहर से बीयर निर्माण इकाई तक 3.20 कि0मी0 की रोड पर चर्चा के दौरान अधिशासी अभियन्ता एवं उपायुक्त उद्योग सोनभद्र, को कार्य में लापरवाही बरतने पर दोनो अधिकारीयों को मण्डलायुक्त द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया है। मण्डल के तीनो जिलो में विभागीय योजनाओं जैसे पी0एम0ई0जी0पी0,
एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डल के तीनों एल0डी0एम0 एवं तीनो उपायुक्त उद्योग से ससमय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शतप्रतिशत पूर्ण का निर्देश दिया। आनलाईन निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा के दौरान जनपद मीरजापुर, मे भूगर्भ जल विभाग का एक प्रकरण समय सीमा के उपरान्त पाये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु भू गर्भ को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर वीरेन्द्र कुमार तथा मण्डल के तीनो उपायुक्त उद्योग, अधिकारीगण उद्यमी आनन्द कुमार व अमरेश पाण्डेय उपस्थित रहें।