समाचारमण्डलायुक्त ने पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण-VIRENDRA GUPTA

मण्डलायुक्त ने पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण-VIRENDRA GUPTA

छाया भूसा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने का दिया निर्देश

गोबर से वायोगैस बनाने पर करें विचार

मीरजापुर, 13 जून, 2019- मण्डलायुक्त आनन्द कुमार सिंह ने टांडाफाल स्थित पशु आश्रय स्थित का औचक निरीक्षण किया। गौशाला मे रख जाने वाला रजिस्टर मीरजापुर कार्यालय में रखा बताया जाने पर सम्बंधित कर्मचारी पर कडी फाटकार लगाते हुये रजिस्टर का आश्रय स्थल में ही रखे जाने का निर्देश दिया तथा कहा कि प्रतिदिन का पूरा डिटेल रजिस्टर में अंकित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पुराने पेडों से छाया तो है परन्तु पर्याप्त नहीं है अतः गर्मी को देखते हुये पर्याप्त छाया की व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक नाद में केवल भूसा ही दिखाई देने पर उन्होंने कहा कि पशुओं के लिये भूसा के साथ हरा चारा की भी व्यवस्था करें। उन्होने कि चिकित्सकों के द्वारा नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया जाये तथा निरीक्षण के दौरान डाक्टरों के द्वारा रजिस्टर में ही निरीक्षण आख्या दर्ज करें तथा अपना नाम, पदनाम व मोबाइल नम्बर भी लिखे। सम्बंधित डाक्टरों के मोबाइल नम्बर गौशाला के इंचार्ज के पास रखा जाय ताकि किसी भी पशु के बीमार की स्थिति में फोन कर तुरन्त बुलाया जा सके। निरीक्षण के दौरान पानी की व्यवस्था दिखाई्र दी परन्तु आयुक्त ने निर्देशित किया कि पशुओं के पीने के लिये दिन में कई बार नाद में पानी भरा जाये। मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक पशु चिकित्सा को निर्देशित किया कि पशुओ के इकट्ठा किये गये गोबर को प्रयोग में लाने हेतु वायोगैस प्लान्ट पर सम्बंधित वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के द्वारा विचर विमर्श किया जाये। आश्रय स्थल पर वृक्षारोपण कराने का भी निर्देश दिया ताकि आगे से चलकर छाया की व्यवस्था हो सके।

निरीक्षण के दौरान मुख्य पशुु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने मण्डलायुक्त को बताया कि इस पशु आश्रय स्थल में कुल 246 पशु रखे गये हैं जिनमें एक को दो दिन से लू लगने के कारण बीमार बताया गया जिसका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन विन्ध्याचल मण्डल सूर्यमणि लालचन्द, अपर निदेशक पशु चिकित्सा डा0 राजीव गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं