VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 22 जनवरी 2021- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने आज प्रातः 10.30 बजे मण्डलीय चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय मे भ्रमण कर कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त द्वारा टीकारकण कार्य के कराये गये सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा टीकाकरण कार्य के प्रगति की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त की। आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन का र्का शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाये। इस दौरान आयुक्त द्वारा टीकाकरण के आये हुये स्वास्थ्य लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन काउण्टर, वैसीनेशसन कक्ष, सहित सभी प्रमुख कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता, सी0एम0एस0 डा0 कमल कुमार के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5