मण्डलायुक्त ने महत्वपूर्ण निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी

19

निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता का रखे विशेष ध्यान

मीरजापुर 21 अगस्त 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बाबू लाल, भदोही शशिकान्त, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी तथा जूूम एप के माध्यम से जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार उपस्थित रहें। बैठक में जनपद मीरजापुर को जनपद भदोही से आपस में जोड़ने हेतु गंगा नदी पर रामपुर घाट पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति के कार्य के प्रगति में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बताया गया कि सेतु में कुल 14 फांउडेशन में से तीन में कार्य प्रगति पर है शेष फाउंडेशन पर वर्षा ऋतु के उपरान्त कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा सेतु के दोनो तरफ भूमि अध्याप्ति की कार्यवाही की जा रही हैं, मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो जिलाधिकारी के माध्यम से समस्या का समाधान करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि जो भूमि अधिग्रहीत करनी है काश्तकारो से वार्ता कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करें। जनपद मीरजापुर को जनपद भदोही जोड़ने हेतु गंगा नदी पर रामपुर घाट पर दीर्घ सेतु पहुंच मार्ग अतिरिक्त मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य के सम्बंध में मण्डलायुक्त निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहीत करते हुए समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराए। कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा विन्ध्याचल में स्थित मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम के उत्तर दिशा में गंगा नदी पक्का घाट व मोती झील के मध्य दाहिने किनारे पर पक्का स्नान घाट एवं पाथवे का निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बताया गया कि 300 मीटर लेबलिंग, डेसिंग एवं 300 मीटर सीवर पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं, मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं नवरात्र मेला से पूर्व शौचालय व महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु इंक्लोजर को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0 के द्वारा अष्टभुजा काली खोह रोपवे पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाओ के कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि गंगा दर्शन का वाह्य विकास कार्य प्रगति पर हैं। शाप काम्पलेक्स के शटरिंग का कार्य प्रगति पर हैं, मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए निर्माणाधीन कार्योे ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मां विन्ध्यवासिनी देवी व तीर्थ से जुड़े पौराणिक कथानक इत्यादि का आर्ट-वर्क गैलरी के निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि 30 में से अभी 09 म्यूरल लगाए जा चुके है शेष म्यूरल बनाने का कार्य प्रगति पर हैं मण्डलायुक्त ने धीमी होने पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी चेतावनी देते हुए नवरात्र से पूर्व कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा विन्ध्याचल में कारीडोर से सम्बन्धित कराएं जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।