समाचारमण्डलीय अस्पताल मे नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

मण्डलीय अस्पताल मे नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

मुख्यमंत्री ने जनपद मीरजापुर भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

कांटेªक्ट ट्रेसिंग, निगरानी समितियो के बारे मे ली जानकारी

मण्डलीय अस्पताल मे नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

अस्पताल निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजो से स्वास्थ सुविधिाओ के बारे मे ली जानकारी

सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम नुआव मे पहुॅचकर निगरानी समिति के सदस्यो, आशा व ए0एन0एम0 से कार्यो के बारे मे वार्ता कर ली जानकारी

स्वच्छता और सफाई पर ध्यान देने का दिया निर्देश

कोविड प्रबन्धन की मण्डलीय समीक्षा बैठक मे जन प्रतिनिधियो व अधिकारियो को दिये आवश्यक निर्देश

विन्ध्याचल मण्डल के जनपद भदोही व सोनभद्र के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ वर्चुअल माध्यम से ली जानकारी

प्रेस प्रतिनिधियो से की वार्ता

विन्ध्याचल विन्ध्य कारीडोर का किया निरीक्षण एवं मां विन्ध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन

मीरजापुर, 25 मई 2021 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज जनपद मीरजापुर मे अपने भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान मुख्यमंत्री कांट्रेक्ट टेªेसिंग, निगरानी समिति, टेलीकंसलटेंसी एवं वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 से निपटने के बारे मे उपस्थित अधिाकरियो से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तदुपरान्त मुख्यमंत्री मण्डलीय अस्पताल मे नव निर्मित आक्सीजन जनरेटर प्लांट का उद्घाटन कर इसे मरीजो को समर्पित किया तथा उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि प्लांट का संचालन प्रशिक्षित कर्मचारियो द्वारा किया जायें। मुख्यमंत्री द्वारा मण्डलीय अस्पताल के पुरूष वार्ड मे पहुॅचकर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया तथा भर्ती मरीजो से वार्ता कर स्वास्थ सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली गयी। इस दौरान उन्होने कहा कि पूरे अस्पताल व वार्ड का नियमित रूप से सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई कराते हुये कोरोना के दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित किया जाये।

मुख्यमंत्री अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सिटी विकास खण्ड के ग्राम सभा नुआव मे पहुॅचकर निगरानी समितियो के सदस्यो यथा ए0एन0एम0, आशा व पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान से वार्ता कर कोविड संक्रमण के बचाव के लिये लोगो को जागरूक करने तथा ए0एन0एम0 को डोर टू डोर सर्वे करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि निगरानी समितियो के सजग प्रयास से ही हमारे गाॅव सुरक्षित रहेेगे हम सब का सामूहिक प्रयास करना होगा कि सभी को कोराना जाॅच, टीकाकरण कराये। सभी के सामूहिक प्रसाय से हमे गाॅव को कोरोना मुक्त गाॅव बनाना है। अभी भी 68 प्रतिशत सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाजिटिव व्यक्ति को निगरानी समिति के द्वारा ही समय से दवा उपलब्ध कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि सम्भावित लक्षण वाले व्यक्तियो को जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से जुड़े हुये लोगो को मेडसिन किट उपलब्ध करा दिया जाये तो उन्हे बाद मे गम्भीर बीमारी से जूझना नही पडे़गा। उन्होने कहा कि ऐसे लोगो का नाम पूरा पता टेलीफोन नम्बर, कमाण्ड सेंटर के अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायें। उन्होने नव निर्वाचित प्रधानो को बधाई देते हुये कहा कि जहाॅ आवश्यकता पड़े वहाॅ पर पूर्व प्रधान का सहयोग लिया जायेे। उन्होने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि गाॅव मे नियमित साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन कराते हुये लोगो को मास्क लगाने व 02 गज की दूरी तथा कोराना के गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जागरूक करें। प्राथमिक गुरसण्डी मे का निरीक्षण किया गया तथा वहाॅ पर कोविड वैक्सीन लगवाने के आये लाभार्थियांे सें वार्ता की तथा रजिस्ट्रेशन एवं वैक्सीन लगाने वाले नर्स व अन्य स्वास्थ कर्मियो एवं भर्ती मरीजो से वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान औषधि वितरण कक्ष मे उपलब्ध दवाओ के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार मे जन प्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ बैठक कर कोविड नियंत्रण के लिये गये कार्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 को तत्काल पूर्ण कराते हुये क्रियाशील कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अस्पतालो मे स्थापित एक्स रे मशीनो के लिये रेडियोलाजिस्ट के कमी को देखते हुये लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित कर एक्स रे काम किया जायें। बैठक मे विधायक नगर के द्वारा यह अवगत कराये जाने पर कि पी0एच0सी0 विजयपुर तैनात चिकित्सक नही आते जिनके विरूद्ध मुख्यमंत्री द्वारा जाॅच कर कार्यवाही के निर्देश दिया। कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज मे एडमिशन की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये मेडिकल कालेज चिकित्सालय को क्रियाशील किया जाये तथा मेडिकल कालेज मे आवश्यक कर्मचारियो की नियुक्ति आदि की कार्यवाही कर क्रियान्वित किया जायें। टीकाकरण का कार्य और तेज गति से किया जायेे तथा गाॅव मे सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद मे आक्सीजन की आपूर्ति हेतु एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी प्रत्येक सप्ताह मे एक बार जन प्रतिनिधियो के साथ वर्चुअल मीटिंग करके स्थानीय समस्याओ का संज्ञान लेते हुये उसका त्वरित निराकरण कराया जायें। उन्होने कहा कि गाॅव मे कार्य करने वाली निगरानी समिति लक्षण युक्त व्यक्तियो की सूची कोविड कमाण्ड सेंटर मे देते हुये उसकी एक प्रति जन प्रतिनिधियो को भी कोविड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से उपलब्ध करायी जायंे। उन्हांेने निर्देशित करते हुये कहा कि गाॅव मे लक्षण युक्त व्यक्तियो को मेडिकल किट निगरानी समिति के द्वारा ही वितरण किया जायेगा। समीक्षा बैठक के उपरान्त पे्रस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा होने के कारण इसकी प्रदेश की चुनौतिया भी अधिक है लेकिन हम सब को मिलकर इसका समाधान करना हैं। कोरोना के प्रथम लहर की तुलना मे द्वितीय लहर मे 30 से 50 गुना अधिक लोग संक्रमित हुये है जिस कारण आक्सीजन की मांग अचानक से अत्यधिक हो गयी आक्सीजन की समस्याओ के दृष्टिगत प्रत्येक जिले मे आक्सीजन प्लांट का निर्माण होना चाहिये तथा आक्सीजन प्लांट निर्माण एवं निगरानी के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिये। प्रत्येक जनपद मे आक्सीजन प्लांट बन जाने से वह जनपद आक्सीजन आपूर्ति हेतु आत्मनिर्भर हो जाता है तथा उसकी बाहर पर निर्भरता खत्म हो जाती है। कोरोना की दुसरी लहर मे संक्रमित मरीजो की संख्या तीन लाख दस हजार से अधिक पहुॅच गयी थी आज हम सभी द्वारा कोविड प्रबन्ध के बेहतर क्रियान्वयन से घटकर 69 हजार पर आ गये है। पूरे उत्तर प्रदेश मे जहाॅ एक दिन मे 38555 संक्रमित केस दर्ज किये गये थे तो वही आज कोविड नियंत्रण के उपरान्त 3900 पर आ गये हैं। उन्होने कहा कि निगरानी समितियो व आर0आर0टी0 टीम के द्वारा बेहतर काम किया गया। उन्होने कहा कि फस्ट फेज मे जहाॅ बेड की कमी थी वही आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से अस्सी हजार वेंटीलेंटर एवं आइसोंलंेशन बेड मौजूद है। आज पूरे देश मे उत्तर प्रदेश पूरी क्षमता के साथ कोविड नियंत्रण पर काम कर रहा हैं। अब तक उत्तर प्रदेश मे चार करोड़ सत्तर लाख से अधिक लोगो ने कोरोना टेस्ट करा चुके है तथा अब तक एक करोड़ पैंसठ लाख लोगो का टीेकाकरण हो चुका है। उत्तर प्रदेश मे 18 से 44 वर्ष आयु के टीकाकरण का कार्य अब तक 23 जनपदो मे क्रियान्वित है 01 जुलाई 2021 से इसे पूरे 75 जनपदो मे संचालित करना है। मां0 मुख्यमंत्री जी कोरोना संक्रमित से उबरे लोगो के लिये पोस्ट कोविड वार्ड भी क्रियान्वित करने को कहा है उन्होने कहा कि सम्भावित थर्ड बेव को ध्यान रखते हुये 12 वर्ष के कम आयु के बच्चो के अभिावको के टीकाकरण हेतु सभी जनपदो ’ अभिावक स्पेशल’ बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि छोटे बच्चो को कोरोना संक्रमित होने बचाया जा सकें। 15 करोड़ से अधिक लोगो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के माध्यम से निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है आगामी माह जून, जुलाई व अगस्त मे राज्य सरकार द्वारा अत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको सहित सभी जरूरतमन्दो को निशुल्क खाद्यान वितरित कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन की कमाई पर आश्रित गरीब एवं छोटे कामगारो को एक हजार रूपया का भरण पोषण भत्ता प्रदान किया जायेगा तथा कम्यूनिटी किचन के माध्यम से सभी जरूरतमन्दो और कोविड मरीज के परिजनो को निशुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा हैं। विन्ध्याचल मे निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया गया तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर मे जाकर विधिवत दर्शन व पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री , सांसद अनुप्रिया पटेल, सांसद राम सकल, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, चुनार अनुराग सिंह, मझवा सुचिस्मिता मौर्या, छानबे राहुल प्रकाश, जिलाध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डी0आई0जी0 जे0 रवीन्द्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व हरिशंकर यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/नोडल अधिकारी कोविड कमाण्ड अमरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं